115 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित गिरफ्तार, दो मामले पहले भी हैं दर्ज

4

यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। देर रात टीम ने कलानौर बार्डर पर चेकिंग करते हुए 115 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव हबीबपुर निवासी जुनैद को पकड़ा है। सेल ने स्मैक की इतनी मात्रा के साथ यह पहला मामला पकड़ा गया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपित जुनैद की पुलिस को एक माह से तलाश थी। वह एनडीपीएस के दो अन्य केसों में भी फरार चल रहा था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित एक वर्ष से स्मैक की तस्करी कर रहा था।डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि उनकी एंटी नारकोटिक सेल की टीम को सूचना मिली थी कि जुनैद स्मैक लेकर जिले में आएगा। जिस पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बार्डर पर चेकिंग करते हुए जुनैद को बाइक सहित पकड़ा। मौके पर डयूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई।

Comments are closed.