रिफाइनरी के पास की आबोहवा बिगाड़ रही सेहत, गांवों का पानी नहीं बचा पीने लायक

4

 पानीपत : रिफाइनरी के आसपास की आबोहवा खेतों ही नहीं आसपास के ग्रामीणों की सेहत भी बिगाड़ रही है। सिंहपुरा व सिठाना सहित कई गांवों में पीने लायक पानी नहीं है। लोगों को फिल्टर कर पानी पीना पड़ता है। इसके बिना पानी पीना गंभीर बीमारियों को दावत देने के बराबर है। रिफाइनरी की झील से सटे खेतों में तो फसल को भी पानी से नुकसान होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के गांवों में बीमारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इधर, किसानों में फसल प्रभावित होने से रोष बढ़ता जा रहा है।रिफाइनरी के अधिकारियों ने किसी प्रकार की गैस रिसाव को सिरे से खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने चिमनियों के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वर से कनेक्ट होने की बात कही है। रिफाइनरी के आसपास गेहूं और हरे चारे की फसल में नुकसान बढ़ता जा रहा है। रजापुर के किसानों ने बुधवार को भी खेतों में पहुंचकर रोष जताया।

Comments are closed.