व्यापारी बोले: डीएमसी मैडम, हम अतिक्रमण हटवाते हैं तो पिस्टल निकाल ली जाती है, आप करें कार्रवाई

10

 रेवाड़ी: अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न बाजारों के प्रधानों के साथ लोकनिर्माण विश्रामगृह में जिला नगरायुक्त डा. सुभिता ढाका ने बैठक की तो उनका दर्द कुछ यूं बाहर आया। व्यापारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर के बाजारों से अगर अतिक्रमण हटवाना है तो सख्ती से ही काम लेना होगा।

जिला नगरायुक्त ने भी स्पष्ट कर दिया कि यह गुंडागर्दी अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। रविवार से असर नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को शहर के बाजारों में किसी भी कीमत पर संडे बाजार नहीं लगेगा। नगर परिषद की टीम रविवार को ड्यूटी पर रहेगी। बैठक में नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि अतिक्रमण तभी काबू आ सकता है जब व्यापारी सहयोग करें। नप की तरफ से उनको पूरा साथ मिलेगा।

Comments are closed.