जिन परिवारों का राशन कार्ड गलत काटा, उन्हें मिलेगा दोगुना राशन
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में चिन्हित आय के आधार काटे गए राशन कार्डों पर राजनीतिक घमासान मचा है। इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक महीने के अंदर परिवार पहचान पत्र और राशन कार्ड की खामियां ठीक की जाएंगी। जिन पात्र परिवारों का राशन कार्ड काटा गया है, उन्हें जनवरी में दोगुना राशन दिया जाएगा।साथ ही दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित कर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने शनिवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों से संवाद में कहा कि परिवार पहचान पत्र तथा राशन कार्ड को लेकर कई तरह के विवाद चल रहे हैं। अधिकारियों को एक महीने के भीतर राशन कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
Comments are closed.