नए साल में नई ऊंचाइयां छूने का संकल्प, प्रदेश में लागु होंगी कई नई योजनाए
चंडीगढ़, नव वर्ष का पहला दिन नई उम्मीदें, नई आकांक्षाएं, अधूरे सपनों को पूरा करने और नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लेने का समय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी आमजन से संवाद में जता दिया कि सरकार अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले नूतन वर्ष में नई ऊर्जा, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने को कृतसंकल्प है। पर्यावरण संरक्षण, अंत्योदय की भावना, सुशासन को बढ़ावा, रोजगार के नए अवसर, गरीब से गरीब व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर नए साल में कई योजनाएं-परियोजनाओं को पंख लगेंगे। आइये, देखते हैं जागरण के सात सरोकारों की नजर में कैसा रहने वाला है नया साल।
Comments are closed.