Sonali Fogat Murder Case: पहली सुनवाई में ही सुखविंदर ने मांगी जमानत, सुधीर ने नहीं लगाई याचिका
सोनाली फोगाट हत्याकांड में शुक्रवार को पहली बार सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। पहली सुनवाई में ही आरोपित सुखविंदर के वकील ने जमानत याचिका दाखिल कर दी। अब 10 जनवरी को बहस होगी। दूसरे मुख्य आरोपित सुधीर सांगवान की ओर से शुक्रवार को ना तो कोई जमानत याचिका दाखिल की गई और ना ही कोई और तथ्य की मांग की गई।
सीसीटीवी सहित कई तथ्यों की मांग अवश्य करेंगे
शुक्रवार को कोर्ट में सुखविंदर की ओर से एडवोकेट सुखवंत सिंह एवं सुधीर सांगवान की ओर से एडवोकेट अमित जागलान पेश हुए। माना जा रहा था कि शुक्रवार को दोनों आरोपितों की ओर से इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मांग की जा सकती है। सुधीर-सुखविंदर के वकीलों ने कहा कि वो सीसीटीवी सहित कई तथ्यों की मांग अवश्य करेंगे। लेकिन इससे पहले वो कुछ और चीजों को सुनिश्चित करना चाहते हैं। एडवोकेट सुखवंत ने याचिका की पुष्टि की है।
Comments are closed.