कंपनी-फैक्टरियों के अनुभवी कर्मचारियों को नौकरी संग कराए जाएंगे व्यावसायिक कोर्स

6

हरियाणा में कंपनी और फैक्टरियों सहित सभी तरह के उद्योगों में लगे अनुभवी कर्मचारियों को अब नौकरी के साथ-साथ व्यावसायिक डिग्री कोर्स करने का मौका मिलेगा। पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) कार्यक्रम के तहत बेचलर इन वोकेशनल और मास्टर इन वोकेशनल कोर्स करवाए जाएंगे। ‘बी’ वोकेशनल में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास और तीन साल का फील्ड का अनुभव जरूरी है। इसी तरह ‘एम’ वोकेशनल कोर्स के लिए स्नातक या उसके समकक्ष कोर्स और दो साल का फील्ड का अनुभव आवश्यक होगा।

देश की पहली स्किल यूनिवर्सिटी है श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय

उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से आरपीएल प्रोग्राम के तहत समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। देश की पहली स्किल यूनिवर्सिटी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने इंडस्ट्री में काम करने वाले अनुभवी कर्मियों को नौकरी के साथ साथ डिग्री कोर्स करवाने के लिए आरपीएल की शुरुआत की है। इस महत्वाकांक्षी पहल की उपयोगिता और सफलता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आरपीएल को सभी उन विश्वविद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए हैं, जिनमें स्नातक और स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं। इसके लिए विभाग द्वारा पालिसी बनाई गई है।

Comments are closed.