Haryana VidhanSabha: भर्ती संस्थाओं को खत्म करना चाह रही सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में कहा कि कौशल रोजगार निगम के जरिए सरकार पढ़े-लिखे और योग्य युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कम वेतन में कच्ची नौकरी करवाकर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। सरकार का काम ठेका प्रथा खत्म कर पक्की नौकरियां देना है, लेकिन सरकार पक्की नौकरी खत्म करके ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है।
सरकार लगातार कौशल निगम के जरिए कच्ची भर्तियां कर रही
विधानसभा में बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार लगातार कौशल निगम के जरिए कच्ची भर्तियां कर रही है, जबकि भर्ती करने का काम हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग का होता है। अगर निगम के जरिए भर्तियां होंगी तो धीरे-धीरे संवैधानिक भर्ती संस्थाओं को खत्म किया जाएगा। क्योंकि, सरकार ने पक्की नौकरियां खत्म करने का चोर दरवाजा ढूंढ लिया है। कौशल निगम की भर्तियों में ना किसी तरह की मेरिट होती, ना पेपर और ना इंटरव्यू।
Comments are closed.