Sonipat: दो युवकों ने दो पर किया धारदार हथियार से किया हमला, कुत्ते को भी मारा चाकू
हरियाणा के सोनीपत में लाजपत नगर, दिल्ली कैंप निवासी युवक ने आरोप लगाया कि दो युवकों ने उनके चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं एक बेजुबान कुत्ते पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लाजपत नगर निवासी भीम सेन ने बताया कि रविवार रात को वह घर के अंदर बैठे थे। इसी बीच गली में उन्हें शोर सुनाई दिया। जिस पर वह बाहर गए। उन्होंने देखा कि विशाल और रोहित नाम के दो युवक हाथ में चाकू लेकर उनके चचेरे भाई भारत से झगड़ा कर रहे थे।
जब उन्होंने कारण पूछा तो उन्होंने उन दोनों पर हमला कर दिया। चचेरे भाई भारत की अंगुली पर चोट लगने से वह घायल हो गए। इतना ही नहीं युवकों ने एक बेजुबान कुत्ते पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिस पर लोगों के एकत्रित होने पर वह भाग गए। भीम सेन का कहना है कि वह कुत्ते को लेकर स्ट्रीट लाइफ एनजीओ चलाने वाले प्रदीप के पास गए।
उन्होंने बताया कि कुत्ते की सर्जरी करानी होगी। युवक चाकू को वहीं पर छोड़कर भाग गए। जिसे बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद लोगों ने एकत्रित होकर रोष जताया। उन्होंने क्षेत्र में नशा बेचने का आरोप लगा मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई की मांग की।
Comments are closed.