Sonipat: नशा मुक्ति केंद्र संचालक और साथी पर हमला, लूटपाट के बाद केंद्र में बंद साथी को छुड़ा ले गए आरोपी

6

खरखौदा शहर के नशा मुक्ति केंद्र में घुसकर दो युवकों ने संचालक और साथी पर हमला कर दिया। हमला करने के साथ वह पिस्तौल के बल पर नकदी, मोबाइल छीन अपने एक साथी को भी छुड़वाकर ले गए। घायल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मनौली निवासी सतपाल का कहना है कि उन्होंने खरखौदा में नशा मुक्ति केंद्र खोल रखा है। जिसमें वे अपने साथी हिमांशु के साथ रात को सो रहे थे। रात सवा तीन बजे दो युवक दीवार फांदकर अंदर घुसे और दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो युवकों ने दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने पिस्तौल निकालकर उनके ऊपर तान दी और मारपीट करते हुए दस हजार की नकदी, 3 मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद कुछ समय पहले केंद्र में इलाज के लिए आए रोहतक निवासी मोहित को बाहर निकालने को कहा। उनके मना करने पर उन पर हमला कर घायल करने के बाद मोहित को भी अपने साथ लेकर भाग गए। सतपाल का कहना है कि दोनों को वह जानते है। एक सुमित खरखौदा का रहने वाला है जो कुछ समय पहले उनके नशा मुक्ति केंद्र में ही बंद था, जबकि दूसरा दिल्ली के मुंगेशपुर का रहने वाला गौरव था। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.