हरियाणा गृह मंत्री का जनता दरबार:महिला बोली- पुलिस ने थाने में ले जाकर की मारपीट; विज ने SP को जांच के आदेश दिए
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार चल रहा है। अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में विज लोगों की फरियाद सुन रहे हैं। जनता दरबार में झूठी शिकायत देने वालों पर विज ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान युवती ने बताया कि 5 साल से उसका ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा है। वह घर बसाना चाहती है। वह अंबाला के शहजादपुर स्थित ससुराल में शादी में गई थी ताकि रिश्तेदार उसका भी समझौता करा दें। वहां ससुराल वालों ने पुलिस को को बुला लिया। रात साढ़े 11 बजे पुलिस उसे व उसके परिजनों को उठाकर शहजादपुर पुलिस थाने ले गई। युवती ने आरोप लगाया कि यह पुलिस ने थाना बंद करके रातभर बुरी तरह से पीटा।
थाने में लगे CCTV कैमरे कर दिए बंद
यही नहीं, जिस वक्त पुलिस वालों ने पिटाई की वहां लगे CCTV कैमरे बंद कर दिए। उल्टा उन्हीं पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया।
DSP ने भी माना कैमरे बंद थे
इस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने DSP अनिल कुमार से मौके पर ही जवाब तलब किया। DSP अनिल कुमार ने भी माना है कि जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त पुलिस थाने के CCTV कैमरे बंद थे। युवती ने कहा कि रात को पुलिस थाने में वे कैसे पुलिस कर्मचारियों से मारपीट कर सकते हैं? गृह मंत्री ने SP जश्नदीप सिंह रंधावा को शिकायत भेजकर जांच के आदेश दिए हैं।
रिश्तेदार ने गाड़ी एजेंसी के लिए 1.22 करोड़
इस दौरान रक्षा मंत्रालय में तैनात विकास कुमार ने बताया कि उसने 1 करोड़ 22 लाख रुपए रिश्तेदार को गाड़ी की एजेंसी के लिए दिए थे, लेकिन जिसको उन्होंने पैसे दिए थे, उसकी कुछ दिन बाद मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। 4 बार वह भिवानी SP से मिल चुके हैं। जवान ने गृह मंत्री से कहा कि हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब उसके पास किराए के पैसे भी नहीं है। 1000 रुपए लेकर वह अंबाला पहुंचा है।
विज ने पूर्व CM हुड्डा पर कसा तंज
अनिल विज ने सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है। विज ने कहा कि हमने हुड्डा को खत्म कर दिया है। दरअसल, ITBP जवान अशोक कुमार HSVP पंचकूला की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जवान ने कहा कि HUDA कार्रवाई नहीं कर रहा। इस पर अनिल विज ने कहा कि हमने HUDA को खत्म कर दिया है, अब वह HSVP है।धारा 498 में दर्ज केसों की रिपोर्ट मांगी
गृह मंत्री अनिल विज ने धारा 498 ( पति या पति के रिश्तेदार द्वारा पत्नी से क्रूरता करना) के तहत हुए प्रदेश भर में दर्ज हुए केसों की रिपोर्ट मांगी है। विज ने कहा कि इन मामलों में पुलिस ने 2-2 साल से कार्रवाई नहीं की है।पानीपत के सिंघम मामले में SIT बनाने के आदेश
पानीपत के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष सिंघम और ASI मारपीट विवाद में अनिल विज ने पानीपत के अलावा दूसरे जिले से SIT गठित करके जांच करने के निर्देश दिए हैं। 2 दिन पहले ही सिंघम की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि एक ASI लोगों से रिश्वत ले रहा है। जिसको लेकर उनकी हाथापाई तक हुई।
कुरुक्षेत्र के डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश
इसमें पहुंचे SI जयपाल ने बताया कि उसकी पत्नी का डेढ़ साल पहले कुरुक्षेत्र के निजी अस्पताल सिग्नस में ऑपरेशन हुआ था। वहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी का केस बिगड़ गया। स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन उसकी पत्नी ने झज्जर के पास दम तोड़ दिया।
मामले को देख रहे बोर्ड ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि आरोपी डॉक्टर का पति कुरुक्षेत्र सिविल अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात है। इसमें गृहमंत्री ने रोहतक PGI से बोर्ड गठित करके जांच कराने का आश्वासन दिया है।
14 जनवरी को लगे जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में दिखाई दिए थे। कबूतरबाजी मामले में आरोपी को थाने में बैठकर चाय पिलाने वाले पूंडरी थाने के 2 मुलाजिमों को तुरंत सस्पेंड किया था। यही नहीं, एंबुलेंस चालकों से पैसे मांगने के आरोप में पानीपत सिटी थाना प्रभारी बलराज को भी सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए थे। इसके अलावा 57 लाख रुपए ठगी के मामले में पंचकूला DSP के रीडर को हटाने के निर्देश गृह मंत्री ने दिए थे।
Comments are closed.