पानीपत में कोर्ट से किशोरी का अपहरण:गांव का ही युवक ले गया; इसी लड़की को भगाकर शादी करने का आरोपी पर केस दर्ज

6

पानीपत:

हरियाणा के पानीपत लघु सचिवालय में पिता की आंखों के सामने से ही उसकी 17 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दरअसल, पिता बेटी को CWC काउंसलिंग के लिए लेकर आया था। यहां से उसे वह आरोपी भगा ले गया, जिसकी कस्टडी से कोर्ट ने छुड़वाया था और आरोपी को जेल में भेजा था।

जमानत पर आने के बाद आरोपी फिर किशोरी को भगा ले गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के 2 महीनों बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

जुलाई में ले गया था भगा कर
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मतलौडा तहसील के एक गांव का रहने वाला है। उसकी 17 वर्षीय बेटी है। जिसे उसके गांव का ही मोहित नाम का लड़का बहला-फुसला कर भगा ले गया था।

इतना ही नहीं, मोहित ने 11 जुलाई 2022 को उसकी बेटी से शादी भी कर ली थी। मोहित के खिलाफ मतलौडा थाना में इस जुर्म में केस दर्ज है। 7 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी मोहित व किशोरी को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने किशोरी को आरोपी की कस्टडी से छुड़वाया था।

 

Comments are closed.