पूर्व IAS की पुण्यतिथि पर भावुक हुए सुशील सारवान; आतंकियों ने मारी थी एमएल वर्मा को गोलियां

5

पानीपत 

हरियाणा के पानीपत के DC सुशील सारवान बुधवार को भावुक हो गए। मौका था पूर्व IAS एमएल वर्मा की पुण्यतिथि का। इस मौके पर डीसी सुशील सारवान अपनी बात रखते हुए भावुक हो गए। वह आंसू पोंछते नजर आए।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव रहे आईएएस एमएल वर्मा के शहीदी दिवस पर पानीपत के किला स्थित एमएल वर्मा पार्क में उनकी शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की की गई। यहां एमएल वर्मा को श्रद्धांजलि देने पानीपत डीसी सुशील भी पहुंचे।

Comments are closed.