लिफ्ट से निकलकर झपटा, मां ने मुश्किल से बचाया, घटना CCTV में कैद
गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम में लेब्रा डॉग ने 8 साल की मासूम बच्ची को नोच दिया। घटना पॉश सोसाइटी यूनीवर्ल्ड गार्डन में उस वक्त हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ लिफ्ट से उतरी ही थी। इसी दौरान डॉग बच्ची पर टूट पड़ा। इस दौरान बच्ची की मां व दूसरे व्यक्ति ने बच्ची को बड़ी मुश्किल से डॉग से छुड़ाया। पीड़ित व्यक्ति ने डॉग के मालिक के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।31 जनवरी की शाम की घटना
गुरुग्राम की हाइप्रोफाइल सोसाइटी यूनीवर्ल्ड गार्डन-2 दीप्ति जैन ने बताया कि वह 31 जनवरी की शाम अपनी 8 साल की बच्ची के साथ सोसाइटी में लिफ्ट का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान लिफ्ट खुली और फिर उसमें सवार लेब्रा डॉग व उसका मालिक बाहर निकले। इससे पहले वह कुछ समझ पाती डॉग उनकी बच्ची की तरफ नोचने के लिए दौड़ पड़ा।
Comments are closed.