हिसार में हथियारों के साथ फोटो लेना पड़ा महंगा:पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ किया केस दर्ज; सोशल मीडिया पर की थी अपलोड

5

हरियाणा के हिसार में हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना 7 युवकों को महंगा पड़ा गया। आजाद नगर थाना पुलिस ने सातों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी एक दूसरे के दोस्त हैं। CIA सोशल मीडिया पर युवकों की एक्टिविटी पर नजर रखे हुए थी।

CIA स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रहलाद राय ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ रामनगर निवासी लोकेश शर्मा उर्फ लोकी, हांसी निवासी जयमीत मलिक, गांव टोकस निवासी आदेश काजला ने डीके वासी हिंदवान के लाइसेंसी हथियारों के साथ फोटो खींची थी।

इसके अलावा बलासमंद निवासी अनीश, गांव टोकस निवासी सुमित काजला, कीर्तिमान व 3 अन्य युवकों ने भी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की है। ये सभी अपराधी किस्म के लड़के हैं और आपस में दोस्त भी हैं। युवकों के खिलाफ पहले भी हथियार रखने व अन्य केस दर्ज है। सभी द्वारा अवैध हथियारों के साथ फोटोज हिंदवान, टोकस, आजाद नगर, गंगवा व अन्य जगहों से ली गई है।

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किए अपलोड
अवैध हथियारों के साथ आरोपियों ने फोटो फेसबुक प्रोफाइल पंडित फरमाणिया (लोकेश पंडत ) इंस्टाग्राम प्रोफाइल पंडित फरमाणिया, फेसबुक प्रोफाईल नाम अनीश बालसमंदिया, इंस्टाग्राम प्रोफाइल अनीश बालसमंदिया 302 फेसबुक प्रोफाइल सुमित काजला. इंस्टाग्राम प्रोफाइल सुमित काजला 888 से सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है।

सभी ने अवैध हथियारों के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड करके आपराधिक व हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है व समाज में भय फैलाने की नीयत से दहशत फैला कर भय का वातावरण पैदा किया है। आजाद नगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आर्म्स लाइसेंस होंगे रद
सरकार के आदेश अनुसार लाइसेंसी आर्म्स का भी प्रदर्शन करना अपराध है। जिसके तहत लाइसेंस धारक द्वारा भी अपने हथियार का प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है। यदि उसका हथियार किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, दोनों के खिलाफ ही कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित व्यक्ति का आर्म्स लाइसेंस भी रद किया जाता है।

Comments are closed.