हरियाणा में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा एक्शन, 500 से अधिक टीमों ने पकड़ी 2700 जगह पर चोरी
हरियाणा में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। 500 से अधिक टीमों ने सोमवार देर रात तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद विभाग ने 20 हजार से अधिक कनेक्शन जांचे और 2700 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। विभाग ने करीब 7 करोड़ का जुर्माना लगाया है। विभाग के निशाने पर खासकर ढाबे, आरओ प्लांट और इंडस्ट्री रहे। अलसुबह 5:30 बजे से शुरू हुआ विशेष बिजली चोरी पकड़ो अभियान देर रात तक जारी रहा। बिजली कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
बिजली निगम के गुप्त प्लान के अनुसार, सोमवार सुबह बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जो देर रात तक जारी रहा। इसके तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत 256 टीमों का गठन किया गया। इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में भी इतनी ही टीमों का गठन कर छापेमारी की।
प्रदेशभर में चले अभियान का जबरदस्त असर देखने को मिला। बिजली निगमों की टीमों के निशाने पर कमर्शियल दुकानें, ढाबे, आरओ प्लांट घरेलू उपभोक्ता रहे। ताबड़तोड़ तरीके से चली एक साथ कार्रवाई में करीब 2700 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है।
Comments are closed.