सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर, पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी

5

रेवाड़ी,मदरसों में बच्चों को पढ़ाने वाले एक व्यक्ति को दो लोगों ने सोने की ईंट बेचने का झांसा दिया और पांच लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। सुनार से सोने की ईंट की जांच कराने पर नकली निकली। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अजमेर में हुई थी मुलाकात

पुलिस को दी शिकायत में पश्चिम बंगाल के जिला दीनाजपुर के गांव बीरबलभीटा के रहने वाले मोहम्मद जाफर हुसैन ने कहा है कि वह अजमेर में मदरसों में बच्चों को पढ़ाते है। दिसंबर-2022 में वह अजमेर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे। वहीं पर उनकी नियाज नाम के व्यक्ति से हुई थी। नियाज ने बताया था कि वह भिवाड़ी के पास एक गांव में रहते है। इसके बाद दो-तीन बार नियाज व उसके एक साथी के साथ मोबाइल पर बातचीत भी हुई थी।

Comments are closed.