रोहतक में पत्नी और दो बच्चों का गला रेतने के बाद क्लीनिक संचालक ने की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट

6

रोहतक, बरसी नगर में क्लीनिक संचालक ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पत्नी और दोनों बच्चों के शव बेड पर थे और उनका गला रेता गया था। जबकि क्लीनिक संचालक का शव दूसरे कमरे में सोफे पर पड़ा था। मौके पर नशे व दर्द की दवाई, चाकू और सुसाइड नोट मिला है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि क्लीनिक संचालक ने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर आत्महत्या की है। मूलरूप से जींद जिले के किलाजफरगढ़ गांव का रहने वाला डा. विनोद (35 वर्षीय) रोहतक के लाढ़ौत रोड पर क्लीनिक चलाता था। करीब चार साल पहले बरसी नगर में मकान बनवाया था। पत्नी सोनिया (30 वर्षीय), बेटी युविका (छह वर्षीय) और बेटे अंश (पांच वर्षीय) के साथ रहता था।

सोनू मृतक के घर पहुंचा

मंगलवार को सोनिया की देवरानी ने गांव से फोन किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उसने पति सोनू को फोन पर बताया कि वह जाकर देखे। सोनू रोहतक में नौकरी करता है। सोनू शाम करीब साढ़े पांच बजे विनोद के मकान पहुंचा। अंदर से कुंडी लगी थी। कुंडी तोड़ा तो बेड पर सोनिया, युविका और अंश के शव पड़े थे। दूसरे कमरे में डा. विनोद का शव सोफे पर पड़ा था।

मकान की गैलरी में रस्सी भी लटकी मिली जिसमें फंदा लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद विनोद ने फांसी लगाने की भी कोशिश की। लेकिन अत्याधिक शराब का सेवन या फिर कोई सीरिंज लगाई, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

Comments are closed.