गणतंत्र दिवस से पहले किसानों को सीएम खट्टर का तोहफा, बढ़ाए गन्ने के रेट
चंडीगढ़,गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले हरियाणा के किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कांफ्रेंस करके किसानों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने गन्ने के रेट बढ़ाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कांफ्रेस करके ऐलान किया कि इस साल गन्ने का रेट 372 रूपये रहेगा, जो कि पिछले वर्ष 362 था। सीएम के इस ऐलान के बाद हरियाणा के उन किसानों को राहत मिली है, जो लम्बे समय से गन्ने की रेट को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
सीएम खट्टर ने की किसानों से अपील
बुधवार को जहां एक ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने के रेट में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया, तो वहीं किसानों से अपील भी की। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से अपील की है कि वो अपना गन्ना लेकर मिलों में चले जाएं, ताकि कल से विधिवत रूप से मिल शुरू हो सकें। वहीं उन्होंने कहा कि सरसों की फसल में सर्दी की वजह से नुकसान हुआ है। इसलिए 5 तारीख से इसकी रेगुलर गिरदावरी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
Comments are closed.