धीन के तालाब में गंदगी का ढेर, पशु अस्पताल भी जर्जर

7

मुलाना : नेशनल हाईवे 344 के पास बसे करीब 10 हजार आबादी वाले गांव धीन में समस्याओं का अंबार है। लेकिन लोगों नई पंचायत से ये उम्मीदें हैं कि नई पंचायत किस हद तक गांव की समस्याओं को दूर करेगी और पंचायती चुनावों में किए चुनावी वादों पर कितना खरा उतरेगी।

यदि गांव में समस्याओं की बात कि जाए तो गांव में बना सामुदायिक भवन अभी तक अधूरा पड़ा है। वहां न तो लाइटों की व्यवस्था व न ही भवन तक जाने का पक्का है। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 को राज्य सभा सदस्य बनीं कुमारी सैलजा ने इस गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था। विकास के लिए ग्रांट का इंतजार रहा, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।

व्यायामशाला के बदतर हालात

धीन गांव में करीब 19 लाख की लागत से 1.5 एकड़ में लोगों को निरोग रखने के उद्देश्य से बनाई गई व्यायामशाला प्रशासनिक अनदेखी के कारण अपने हालातों पर आंसू बहा रही है। हालात ये है कि व्यायामशाला बारिश के समय तालाब में तब्दील हो जाती है। यहां लगे झुले भी टूट चुके है। अब यहां पर कोई व्यक्ति आता-जाता नहीं है।

Comments are closed.