Haryana Politics: विधानसभा में गुस्साई नैना चौटाला बोलीं – ‘शर्म आती है अपनी सरकार में भी काम नहीं होते’
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता एवं दादरी जिले के बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी की विधायक नैना चौटाला विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में खूब गुस्से में नजर आईं। उन्हें गुस्सा इस बात पर आया कि गांव हंसावास और हंसावास कलां के स्कूल में हेड मास्टर और मास्टर तक नहीं है, लेकिन शिक्षा मंत्री कंरवपाल गुर्जर ने सदन में दिए अपने जवाब में यहां सरपल्स स्टाफ बताया है। स्वाभाविक रूप से यह जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ही मंत्री कंवरपाल गुर्जर को उपलब्ध कराई, जो उन्होंने विधानसभा के पटल पर दी।
Comments are closed.