मारपीट का आरोपी SPO पति गिरफ्तार: पत्नी बोलीं- पति पीटते हुए कहता है- जितना चीखेगी उतना मिलेगा सुकून

4

हरियाणा के रोहतक में एसपी आवास के नजदीक चार दिन पहले पत्नी को डंडे से पीटने वाले आरोपी एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) झज्जर जिले के गांव निलौठी निवासी सत्यनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

साथ ही सोमवार को पुलिस ने अदालत में पीड़िता के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए। अदालत से बाहर आकर पीड़िता ने मीडिया के सामने न केवल अपना दर्द बया किया, बल्कि पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाया। पीड़िता बोली, सात साल से वह अलग रह रही है।

पति फिर भी तलाक नहीं दे रहा है। मारपीट करते हुए कहता है कि, जितना चीखेगी मुझे उतना सुकून मिलेगा। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही उसे व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

मदीना गांव निवासी सरिता ने आर्य नगर थाने में केस दर्ज करवाया था कि उसकी शादी झज्जर जिले के गांव निलौठी निवासी सत्यनारायण के साथ हुई थी। 7 साल से वह पति से अलग रह रही है। साथ ही उसका अदालत में तलाक का केस चल रहा है। उसका पति एसपीओ है। वह एमडीयू में अप्रेंटिस करती है।

वहां भी आरोपी उसका पीछा करता है। इसकी शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है। पुलिस हर बार उसे यह कहकर वापस भेज देती थी कि अदालत में केस चल रहा है। एक बार डीएसपी ने आरोपी को बुलाकर समझाया भी था, लेकिन फिर भी उसे पीटा गया। 7 दिसंबर को वह अपने बीमार पिता से मिलने के लिए निजी अस्पताल जा रही थी।

आरोपी उसका पीछा करते हुए आया और मानसरोवर पार्क के नजदीक उसे डंडे से पीटने लगा। उसके हाथ, सिर व पैर पर चोटें आईं।  वह जान बचाने के लिए निजी मॉल में घुस गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चला गया। साथ ही उसका मोबाइल भी छीनकर ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व मोबाइल छीनने का केस दर्ज किया था।

सरेआम पीट रहा था आरोपी, किसी ने छुड़वाया तक नहीं
पीड़िता ने कहा कि सात दिसंबर को जब आरोपी डंडे से सरेआम उसे पीट रहा तो उसने बचाव का प्रयास किया, लेकिन उसकी एक न चली। किसी ने उसे छुड़वाने का भी प्रयास नहीं किया। वह सामने मॉल में घुसकर गई। तब आरोपी मोबाइल छीनकर फरार हो गया। उसे इस बात का गम है कि भीड़ तमाशा देखती रही, किसी ने छुड़वाया नहीं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मदीना से पहुंचे ग्रामीण, थाना प्रभारी बोल- गिरफ्तार कर लिया
मदीना गांव निवासी जयभगवान ने बताया कि अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही थी। ऐसे में सोमवार को चार वाहनों में ग्रामीण रोहतक पहुंचे। जब वे पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने जा रहे थे, तभी आर्य नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र आए और बोले कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सांपला में तैनात था आरोपी, एसपी कर चुके हैं सेवामुक्त 
आरोपी एसपीओ सत्यनारायण सांपला थाने में तैनात था। आर्य नगर थाने में केस दर्ज होने के बाद वीडियो वायरल हुआ है। एसपी उदय सिंह मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को नौकरी से सेवामुक्त कर दिया है।

आरोपी एसपीओ सत्यनारायण को पत्नी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही पीड़ित महिला के अदालत में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवा दिए हैं। -इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, प्रभारी थाना आर्य नगर

Comments are closed.