फतेहाबाद: 33 किलो कचरा डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार, पिलानी से हुई थी सप्लाई

5

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट ने फतेहाबाद में गांव बरसीन के पास से एक युवक को तीन कट्टों में 33 किलो 300 ग्राम कचरा डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी तस्कर गांव हिजरावां कलां निवासी मुलखराज उर्फ राज ने पूछताछ में बताया है कि उसने ये पिलानी से मंगवाई थी।

मामले में शहर पुलिस ने आरोपी तस्कर मुलखराज उर्फ राज, सप्लाई लेकर आने वाले आरोपी ढाणी काली कांकरा भूथनकलां निवासी टिटू उर्फ जगदीश व पिलानी निवासी टिंकू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामले के मुताबिक दीपक कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि यूनिट सिरसा की एक पुलिस टीम गांव बरसीन फतेहबाद में गश्त कर रही थी। इस दौरान युवक तीन कट्टों के पास खड़ा दिखाई दिया। टीम ने जब शक के आधार पर नौजवान युवक को काबू करने की कोशिश की तो भागने लगा।

जिसे काबू कर लिया गया। जांच की गई तो 3 कट्टों में 33 किलो 300 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मुलखराज उर्फ राज निवासी हिजरावां कलां जिला फतेहबाद के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ढाणी काली कांंकरा भूथनकलां निवासी टीटू उर्फ जगदीश को गांव पिलानी भेजकर टिंकू निवासी पिलानी से से चूरापोस्त मंगवाया था। जिसे आरोपी टिटू उतारकर गया था। ये चूरापास्त आगे सप्लाई होना था।

थाना शहर फतेहबाद मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सप्लायर के बारे में पता लगाकर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। – दीपक कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक 

Comments are closed.