महंगा पड़ा लालच: लोटे में फंसा दूध पीती बिल्ली का सिर, कई घंटों चली भागदौड़, ऐसे बची जान

9

टोहाना की गुप्ता कॉलोनी में एक घर में बिल्ली स्टील के लोटे में रखा दूध पीने घुसी। दूध पीते समय बिल्ली का सिर उसमें फंस गया। इसके बाद बिल्ली सिर में फंसे लोटे को लेकर पूरे मोहल्ले में भागती रही। लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। कई घंटे भागदौड़ के बाद आखिरकार बिल्ली एक खाली प्लॉट में जाकर बैठ गई।

इसके बाद आसपास के लोगों ने टोहाना में जीवों के संरक्षण के लिए काम कर रही गो रक्षा दल की टीम को सूचना दी। गो रक्षा दल के प्रधान नवजोत ढिल्लो ने अपनी टीम के सदस्य सुमित और विक्रम को मौके पर भेजा। इसके बाद इन दोनों सदस्यों ने कड़ी मेहनत करके बिल्ली का सिर लोटे में से बाहर निकाला, तब जाकर बिल्ली की मुसीबत टली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।

Comments are closed.