Border Row: कोई फर्क नहीं पड़ता…सीमा विवाद पर महाराष्ट्र डेलिगेशन की शाह से मुलाकात के बाद बोले CM बोम्मई

Border Row: कोई फर्क नहीं पड़ता...सीमा विवाद पर महाराष्ट्र डेलिगेशन की शाह से मुलाकात के बाद बोले CM बोम्मई

8

विस्तार

महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच सीमा विवाद मुद्दा गहराता जा रहा है। इस मसले पर शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी के सांसदों के एक प्रतिनिधमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सीमा विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करने जा रही है।

कर्नाटक का प्रतिनिधिमंडल भी शाह से करेगा मुलाकात 
सीएम बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक के संसद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल को सीमा विवाद मुद्दे पर सोमवार को शाह से मुलाकात करेगा और जमीनी हकीकत से रूबरू कराएगा। बोम्मई ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल के केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महाराष्ट्र ने पहले भी ऐसा करने की कोशिश की है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट में हमारा मामला मजबूत है। हमारी सरकार इस मामले में कोई समझौता नहीं करेगी। राज्य के कानूनी रुख को लेकर वह भी जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री मुलाकात करेंगे।

बोम्मई ने शाह से की मुलाकात 
इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की। इस दौरान उन्होंने शाह को मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार सीमा विवाद के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुला सकती है।

कभी भी भड़क सकती है हिंसा 
बता दें, शुक्रवार को एमवीए के सांसदों ने सुप्रिया सुले के नेतृत्व में दोनों राज्यों के बीच गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शाह को बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद अब उस स्तर पर पहुंच गया है कि उससे हिंसा भड़क सकती है। उन्होंने जल्द ही इस मामले में गृहमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी।

 

गृहमंत्री ने बुलाई बैठक 

एमवीए के सांसदों से मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक 14 दिसंबर को होने वाली है। इससे पहले कर्नाटक के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी शाह से मुलाकात करेगा। बता दें, सीमा विवाद के मसले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सीएम बसवराज बोम्मई के बीच भी बातचीत हो चुकी है।

Comments are closed.