हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र में मंगलवार सुबह जीवन नगर-रानियां सड़क मार्ग पर रामपुर थेड़ी के पास घनी धुंध के कारण 6 वाहन आपस में टकरा गए। जिनमें दो निजी स्कूलों की बसें भी शामिल है। क्षेत्र में सुबह गहरी धुंध छाई हुई थी जिस कारण सिरसा के एक निजी स्कूल की बस और एक प्राइवेट बस में टक्कर हो गई।
उनके पीछे ही 2 कारें एक अन्य प्राइवेट स्कूल की बस व एक मोटरसाइकिल टकरा गई। इस हादसे में एक स्कूल वाहन के चालक को गंभीर चोट लगी है, लेकिन स्कूल के सभी बच्चे सुरक्षित हैं और जान के नुकसान का भी बचाव रह गया।
थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने सभी बच्चों व स्कूल में वाहन चालकों को संभाला। गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं लगी। पुलिस इस मामले आसपास के लोगों के ब्यान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed.