मौसी की शादी में आए चार वर्षीय मासूम की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत, स्वजनों को चार घंटे बाद चला पता
अंबाला शहर : मौसी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए ननिहाल आए चार वर्षीय मासूम ध्रुव की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। स्वजन मासूम की तलाश करते रहे। चार घंटे के बाद सेप्टिक टैंक का ढक्कन टूटा हुआ देखा। जिसके बाद मासूम को सेप्टिक टैंक से निकाला गया और अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौसी की शादी में आया था बच्चा
अंबाला शहर के कृष्णा कालोनी में नरेश कुमार की बेटी की शादी समारोह का कार्यक्रम था। जिसके चलते उन्होंने अपने पड़ोसियों का खाली मकान कार्यक्रम के लिए लिया था। क्योंकि पड़ोसी चंडीगढ़ में रहते हैं। शादी समारोह के चलते नरेश कुमार की बराड़ा के गांव सरकपुर की रहने वाली बेटी भी अपने पति लखविंद्र और चार वर्षीय मासूम बेटे ध्रुव के साथ आइ हुई थी।
Comments are closed.