ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, टूटी नहर में छोड़ा पानी, गांव की गलियों तक पहुंचा, फसल भी बर्बाद

3

रेवाड़ी, सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण बुधवार की रात गांव गोलियाकी में सैकड़ों एकड़ फसल में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। पानी जमा होने से किसानों की सरसों व गेहूं की फसल खराब होने खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। नहर टूटी होने के बावजूद रात को पानी छोड़ दिया गया। किसानों ने प्रशासन से फसल में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

टूटी हुई है नहर

गांव गोलियाकी के निकट नहर को पक्का किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नहर पर क्रासिंग के लिए पुलिया भी बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य के कारण गांव गोलियाकी के निकट से नहर को तोड़ा हुआ है। अधिकारियों को भी इस बारे में अच्छी तहर पता था कि निर्माण कार्य के कारण गांव के निकट नहर को तोड़ा हुआ है। इसके बावजूद नहर में बुधवार की रात को पानी छोड़ दिया गया। ग्रामीण बृहस्पतिवार की सुबह खेतों की तरफ गए तो नहर में पानी आने व फसल में जमा होने का पता लगा

Comments are closed.