अधिकारियों से मिलीभगत कर खाली प्लॉट में दिखा दी थी 30 करोड़ की फैक्ट्री, आरोपित गिरफ्तार

4

सोनीपत, हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) कुंडली में हुए गड़बड़झाले के खुलासे के बाद अब पुलिस ने आरोपित फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अधिकारियों से मिलकर खाली प्लाट में 30 करोड़ से ज्यादा की परियोजना वाली फैक्ट्री चालू दिखा दी थी।

बिना बिजली, बिना पानी, बिना मशीन और कच्चा माल के फैक्ट्री को संचालित दिखा दिया गया था। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने जांच कर फर्जीवाडे से पर्दा उठाया था। प्रतिष्ठित श्रेणी के इस प्लाट को मिलीभगत से सामान्य श्रेणी में शामिल करवा लिया था। आरोपित दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले जतिन पाल को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Comments are closed.